यूसीसी विधयेक से संबंधित नियमावलियों का ड्राफ्ट तैयार के लिए समिति का गठन

यूसीसी विधयेक से संबंधित नियमावलियों का ड्राफ्ट तैयार के लिए समिति का गठन
WhatsApp Channel Join Now
यूसीसी विधयेक से संबंधित नियमावलियों का ड्राफ्ट तैयार के लिए समिति का गठन


देहरादून, 10 फरवरी (हि.स.)। राज्यपाल ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) उत्तराखण्ड, 2024 विधयेक से संबंधित नियमावलियों का आलेख्य (ड्राफ्ट) तैयार के लिए समिति का गठन की स्वीकृति प्रदान की है।

विशेष सचिव गृह रिधिम अग्रवाल की ओर से जारी आदेश में सेवानिवृत्त मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह अध्यक्ष,अपर सचिव, न्याय, उत्तराखण्ड शासन सदस्य सुधीर सिंह, अपर सचिव, कार्मिक, उत्तराखण्ड शासन पदेन सदस्य,अपर सचिव, पंचायती राज, उत्तराखण्ड शासन पदेन सदस्य,अपर सचिव, शहरी विकास, उत्तराखण्ड शासन पदेन सदस्य,अपर सचिव, वित्त, उत्तराखण्ड शासन पदेन सदस्य, बरिंदरजीत सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक, प्रशिक्षण सदस्य, सुरेखा डंगवाल, कुलपति, दून विश्वविद्यालय सदस्य, मनु गौड़, सामाजिक कार्यकर्ता सदस्य।

उक्त समिति द्वारा समान नागरिक संहिता, उत्तराखण्ड, 2024 विधेयक के प्राविधानों के सफल क्रियान्वयन के लिए नियमावलियों का ड्राफ्ट तैयार किया जायेगा। जिसमें विभिन्न प्रक्रियाओं, सक्षम स्तर के प्राधिकारियों एवं प्रस्तावित अधिनियम के प्रावधानों को सुगमता से लागू किये जाने विषयक तथ्यों का समावेश किया जाये। उक्त समिति के सदस्यों को उपरोक्त कार्यों के लिए कोई भी भत्ता देय नहीं होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story