उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी ने कराया लोक सूचना अधिकारियों का प्रशिक्षण

WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी ने कराया लोक सूचना अधिकारियों का प्रशिक्षण


हरिद्वार, 12 सितंबर (हि.स.)।उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल के तत्वाधान में ग्राम्य विकास विभाग की ओर से लोक सूचना अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण हो गया। प्रशिक्षण में विभागों के अपीलीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

समापन समारोह में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा पांडेय ने कहा कि लोक सूचना अधिकारियों और अपीलीय अधिकारियों को सभी योजनाओं एवं प्रक्रियाओं की सूचना स्वतः प्रकट करते हुए जनमानस के लिए सुगमता एवं सरलता से सूचना उपलब्ध कराने के लिए तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सूचना समयबद्धता के साथ दी जाए। उतनी ही सूचना उपलब्ध कराई जाए जितनी सूचना मांगी गई हो, कम या आधी अधूरी सूचना कभी नहीं देनी चाहिए। सूचना स्पष्ट व सरल भाषा में होनी चाहिए। किसी भी लाइन का डबल अर्थ न निकलता हो। यह प्रयास करना चाहिए कि आवेदक प्राप्त सूचना से संतुष्ट हो और अपील करने की आवश्यकता न पड़े।

परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण केएन तिवारी एवं जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए संदर्भदाता के रूप में जिला युवा कल्याणअधिकारी प्रमोद पांडेय, ग्राम विकास अधिकारी विनोद प्रसाद मिश्रा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सरिता उनियाल ने सूचना अधिकार अधिनियम के विभिन्न पहलुओं को रखा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story