नदी में डूबे दो युवकों में से एक का शव बरामद
देहरादून, 06 अगस्त (हि.स.)। पौड़ी जिले के ग्राम कोट के पास नदी में सोमवार को डूबे दो युवकों में से एक का शव एसडीआरएफ की टीम ने मंगलवार को बरामद कर लिया गया जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
पौड़ी जिला कंट्रोल रूम से सोमवार रात एसडीआरएफ को कोट गांव के पास नदी में दो युवकों के डूबने की सूचना दी गई थी। देर रात एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर एक युवक का शव बरामद किया और उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी हुई है। एसडीआरएफ टीम दूसरे युवक की खोजबीन के लिए संभावित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / पवन कुमार श्रीवास्तव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।