बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत


हरिद्वार, 24 सितंबर (हि.स.)। रुड़की कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खटका व नगला इमरती हाईवे के बीच मंगलवार को उत्तराखंड रोडवेज की बस व एक मोटरसायकिल के बीच हुई भिड़ंत में मोटरसाइकिल चला रहे युवक सहित दो लोगों की मौत हो गई।

दुर्घटना के समय ही कोतवाली मंगलौर जा रहे कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने एक्सीडेंट देखकर अपनी गाड़ियों का काफिला रुकवाया और अपनी एस्कॉर्ट की गाड़ी में दोनों मृतकों को सरकारी अस्पताल भिजवाया।

कप्तान ने मौके पर मौजूद रहकर जाम खुलवाया और यातायात व्यवस्था सुचारु कराई। सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक समेत दो व्यक्ति मंदान(19वर्ष) पुत्र इलियास व शादाब पुत्र शहजाद निवासी गढी संघीपुर, लक्सर ,हरिद्वार व शादाब(17 वर्ष) पुत्र शहजाद की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।

दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को मय बस चालक थाने भिजवाया गया। पुलिस की सूचना पर मृतक युवाओं के रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story