दो वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार, भालू का पित्त बरामद
गोपेश्वर, 24 मई (हि.स.)। पुलिस ने चमोली जिले के देवाल में गुरुवार देर रात चेकिंग के दौरान दो लोगों को 460 ग्राम अवैध रिख पित्ती (भालू का पित्त) के साथ दो वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है।
वर्चुअल थाना पुलिस गोपेश्वर के अनुसार देवाल चौकी पुलिस, एसटीएफ कुमाऊं और एएनटीआर की संयुक्त टीम ने मुखबीर की सूचना पर देवाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तिराहे पर गुरुवार की रात्रि को 11 बजे के आसपास दो लोग को पैदल आते देखा। पुलिस ने इन दोनों को रोका और इनके बैग की तलाशी करने पर इनके पास से 460 ग्राम अवैध रिख पित्ती बरामद की गई है। जिसकी बाजार में कीमत 30 लाख रुपये आंकी गई है।
देवाल के पुलिस चैकी इंचार्ज ने बताया कि भालू की पित्ती के साथ देवाल के वाण गांव निवासी 52 वर्षीय बलवंत सिंह पुत्र हिम्मत सिंह और कुलिग गांव निवासी 54 वर्षीय मेहरबान सिंह पुत्र चन्द्र सिंह को पकड़ा है। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।