हाथी के हमले में दो ग्रामीणों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
हाथी के हमले में दो ग्रामीणों की मौत


देहरादून, 08 जनवरी (हि.स.)। राज्य में लगातार हो रहे वन्यजीवों के हमले से लोगों में दशहत बनी हुई है। बुधवार को देहरादून वन प्रभाग के थानों के अन्तर्गत जौलीग्राण्ट में जंगली हाथी के हमले में दो ग्रामीणों की मृत्यु हो गई। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए परिवार को अनुमन्य राहत देने को निर्देश दिया है।

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला डोईवाला के जौलीग्रांट का है। जहां बुधवार सुबह घास लेने जंगल गए पति और पत्नी पर हाथी ने हमला कर दिया। जिसमें राजेंद्र पंवार (70) और उनकी पत्नी सुशीला देवी (65) बिजलीजौली निवासी की मृत्यु हो गई। इस घटना की जनकारी तब मिली जब अन्य ग्रामीण जंगल में घास लेने गए तो उन्हें इस दौरान दोनों पति-पत्नी के शव पड़े मिले। सूचना पर एसडीआरएफ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम की ओर से घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि एक महिला और एक पुरुष की मृत्यु हो चुकी थी। जिनके शवों को स्ट्रेचर द्वारा जंगल से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने अधीनस्थ वन अधिकारियों को तत्काल घटना स्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लेने कहा। मंत्री ने जंगलों से सटी आवासीय-वसासत/बस्तियों में पर्याप्त और प्रभावी सतर्कता बरतने के भी निर्देश अधीनस्थ वनाधिकारियों को दिए हैं। साथ ही आम जन से भी यह अपील दोहराई गई है कि क्षेत्रान्तर्गत वन-मार्गों से गुजरते हुए व मिलानी क्षेत्र में काश्त के समय पर्याप्त सतर्कता बरतें, ताकि ऐसी किसी अनहोनी घटना से बचा जा सके। वन्य जीवों से ग्रामीणों की सुरक्षा की दृष्टि से भी पुख्ता इंतजाम के लिए तत्काल प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने को कहा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story