पहाड़ी से गिरे मलबे में गुम हुए दो वाहन, एक आवासीय घर में भी घुसा मलबा

WhatsApp Channel Join Now
पहाड़ी से गिरे मलबे में गुम हुए दो वाहन, एक आवासीय घर में भी घुसा मलबा


नैनीताल, 14 सितंबर (हि.स.)। नैनीताल जिला मुख्यालय के निकटवर्ती बजून-अक्सों गैरीखेत मार्ग में पहाड़ी से आए मलबे में दो दोपहिया वाहन दब गये। एक आवासीय भवन में भी मलबा घुस गया। मलवे में दबे वाहनों का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बजून गांव के तोक दुदिला के पास जीरो प्वाइंट पर सड़क पहले से ही मलबे के कारण बंद थी। इस पर नैनीताल में एक बैंक में सुरक्षा कर्मी के रूप में काम करने वाले धीरेंद्र मेहरा ने अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूके04जेड-2256 और मनीष मेहरा ने अपनी स्कूटी संख्या यूके04एके-9258 को सड़क किनारे खड़ा किया था। किंतु रात्रि में पहाड़ी से आए मलबे ने दोनों वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके साथ ही सड़क के नीचे स्थित भूपाल सिंह के आवासीय मकान में भी मलबा घुस गया। परिवार ने पास के मकान में अपने भाई के यहां शरण ली है। घटना की सूचना पट्टी पटवारी और अन्य संबंधित विभागों को दे दी गई है। मौके पर सड़क भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story