कुमाऊं विवि के दो विद्यार्थियों का सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ चयन

WhatsApp Channel Join Now
कुमाऊं विवि के दो विद्यार्थियों का सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ चयन


नैनीताल, 20 जुलाई (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के समाजशास्त्र विभाग के दो विद्यार्थियों बबीता आर्य तथा शौकीन का उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से समाज शास्त्र विषय में सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन हुआ है।

बबीता और शौकीन दोनों नेट जेआरएफ हैं। बबीता जागर विषय पर विभागाध्यक्ष प्रो. ज्योति जोशी के निर्देशन में तथा शौकीन डॉ. प्रियंका रूवाली के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे हैं। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार, डॉ. संतोष कुमार, प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. सीमा चौहान एवं समाजशास्त्र विभाग की प्रो. ज्योति जोशी, प्रो. अर्चना श्रीवास्तव, डॉ. प्रियंका रुवाली, डॉ. सरोज पालीवाल तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय पुरातन सेल अध्यक्ष डॉ.बी एस कालकोटी, उपाध्यक्ष डॉ. एसएस सामंत आदि ने उन्हें बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / Satyawan / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story