आईआईटी रुड़की के दो छात्रों की सड़क दुर्घटना में मौत

आईआईटी रुड़की के दो छात्रों की सड़क दुर्घटना में मौत
WhatsApp Channel Join Now
आईआईटी रुड़की के दो छात्रों की सड़क दुर्घटना में मौत




हरिद्वार, 02 फरवरी (हि.स.)। आईआईटी रुड़की के दो छात्रों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ घटना की सूचना आईआईटी प्रशासन व परिजनों को दी है।

पुलिस के अनुसार शनिवार को सुबह थाना कलियर क्षेत्र में नहर पटरी पर उत्तरा टेक कॉलेज के पास दो व्यक्तियों की मोटर साइकिल दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना मिली। दोनों को गंभीर चोट लगी थी। स्थानीय पुलिस द्वारा घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों आई आईटी रुड़की के पीएचडी के छात्र थे। मृतकों की पहचान शशि गौरव पुत्र शशि भूषण सिन्हा निवासी ग्राम धनामा थाना परवलपुर जिला नालंदा बिहार (उम्र 33) व कमलेश मीणा पुत्र बाबू लाल मीणा निवासी नीम का थाना राजस्थान ( 34 वर्ष) के रूप में हुई।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story