एसटीएफ के हत्थे चढ़े दो इनामी लुटेरे, तमंचा दिखा फाइनेंस कर्मी से की थी लूट

एसटीएफ के हत्थे चढ़े दो इनामी लुटेरे, तमंचा दिखा फाइनेंस कर्मी से की थी लूट
WhatsApp Channel Join Now
एसटीएफ के हत्थे चढ़े दो इनामी लुटेरे, तमंचा दिखा फाइनेंस कर्मी से की थी लूट


- तीन बदमाश पहले हो चुके हैं गिरफ्तार, अभी भी एक फरार

देहरादून, 12 अप्रैल (हि.स.)। सरेराह फाइनेंस कर्मी को तमंचा दिखाकर लूटने वाले दो और इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़े हैं। इस मामले में अभी एक अन्य बदमाश फरार है। छह लुटेरों में अब तक पांच गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसमें एक बदमाश उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखंड आयुष अग्रवाल ने बताया कि 15 फरवरी 2024 को केजीएफएस फाइनेंस कंपनी का वैल्यू मैनेजर राहुल कुमार ग्राहकों से किस्त का पैसा लगभग डेढ़ लाख रुपये इकट्ठा कर बाइक से धनौरी ब्रांच में जमा करने जा रहा था तो रास्ते में हजाराग्रांट व आसफनगर के बीच अज्ञात बदमाशों ने उसे तमंचा दिखाकर बैग में रखे डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे।

इस संबंध में पीड़ित राहुल कुमार ने जनपद हरिद्वार के थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर के आधार पर छह बदमाशों में से तीन को हरिद्वार पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। शेष तीन बदमाश फरार चल रहे थे। इनकी गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने 10-10 हजार रुपये इनाम घोषित किया था। गोपनीय सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम ने शुक्रवार को अंकित कुमार पुत्र यशपाल सिंह निवासी रजापुर कलालहटी थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश और अरुण उर्फ राजा पुत्र पहल सिंह ग्राम फतेहपुर जुनार थाना लक्सर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story