फूलों की घाटी मार्ग पर पहाड़ से गिरे पत्थरों से दो घायल

WhatsApp Channel Join Now
फूलों की घाटी मार्ग पर पहाड़ से गिरे पत्थरों से दो घायल


गोपेश्वर, 13 अगस्त (हि.स.)। फूलों की घाटी जाने वाले मार्ग पर मंगलवार को पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक महिला और एक युवक घायल हो गये। एसडीआरएफ की टीम ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घाघरिया अस्पताल पहुंचाया।

मंगलवार को पुलिस चौकी घांघरिया की ओर से एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई थी कि घाघरिया मार्ग पर भूस्खलन की चपेट में एक व्यक्ति आ गया है। एसडीआरएफ के अपर उपनिरीक्षक देवेंद्र नेगी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि दो लोग घायल हुए हैं।एसडीआरएफ ने घायल सर्वे होम नगर बन्दरकरा बैगलोर निवासी नमिता पत्नी रविप्रकाश (41 वर्ष) और मिकासा स्कायर रामनगर चैन्नई निवासी दयाल पुत्र करीम (28 वर्ष) को प्राथमिक उपचार देने के बाद घाघरिया अस्पताल में भर्ती कराया है।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / सुनील सक्सेना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story