बाबा समेत दो गिरफ्तार, 8.03 ग्राम स्मैक बरामद

बाबा समेत दो गिरफ्तार, 8.03 ग्राम स्मैक बरामद
WhatsApp Channel Join Now
बाबा समेत दो गिरफ्तार, 8.03 ग्राम स्मैक बरामद


लोहाघाट(चम्पावत), 29 जून (हि.स.)। लोहाघाट क्षेत्र से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बाबा समेत दो लोगों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जो बाबा स्मैक तस्करी के आरोप में धरे गए हैं, वे जनपद के प्रसिद्ध धामों में से एक मानेश्वर धाम के बाबा रमन पुरी महाराज बताए जा रहे हैं।

शुक्रवार को लोहाघाट थाना के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान बलाई मार्ग से दो अलग-अलग वाहनों में आते हुए दो लोगों की चेकिंग की गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रूटीन चेकिंग के दौरान बलाई को जाने वाले रास्ते पर दो अलग-अलग वाहनों में सवार दो लोगों की तलाशी ली गयी। इस दौरान अजय मेहरा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम प्रेम नगर, लोहाघाट और रमनपुरी उम्र 55 वर्ष निवासी मानेश्वर मन्दिर (पुजारी) मूल निवास ग्राम धनखोली, रानीखेत जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से 8.03 ग्राम स्मैक बरामद की। अजय मेहरा के पास से 4.54 ग्राम और रमनपुरी के पास से 3.49 ग्राम स्मैक बरामद की। दोनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों से अन्य जानकारियां ली जा रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story