सड़क हादसा में दो की मौत, एक गंभीर घायल
गोपेश्वर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड में स्थित मलारी के सुराईथोटा-भापकुण्ड मोटर मार्ग पर मंगलवार मध्यरात्रि को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। पागती पुल के पास सीपीपीएल कंपनी का एक वाहन (जेके02 CV 0183) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में वाहन में सवार तीनों व्यक्तियों में से दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों की पहचान जम्मू कश्मीर निवासी 32 वर्षीय मानिक सिंह पुत्र सुखदेव सिंह और उद्यमपुर जम्मू निवासी 27 वर्षीय करनेल सिंह पुत्र प्रेम सिंह के रूप में हुई है। घायल व्यक्ति नंदवाल जम्मू निवासी 28 वर्षीय राजवीर सिंह पुत्र मोहेंद्र सिंह है। उसे प्राथमिक उपचार के लिए जोशीमठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के अनुसार, तीनों व्यक्ति सीपीपीएल कंपनी में सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए थे और हादसे के समय काम खत्म कर वापस लौट रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।