पिथौरागढ़ में खाई में गिरा वाहन, दो की मौत, एक घायल

WhatsApp Channel Join Now

देहरादून, 03 जनवरी (हि.स.)। पिथौरागढ़ जिले के केरनबिछुल के पास एक ऑल्टो कार करीब 3 सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में सवार तीन लोगों में से दो की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर यह हादसा हुआ। एसडीआरएफ को इसकी सूचना मिलने पर पोस्ट पिथौरागढ़ से उप निरीक्षक प्रेम उपराड़ी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।घटनास्थल पर पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि वाहन में कुल तीन व्यक्ति सवार थे। इनमें से एक घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों द्वारा पहले ही सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल भेजा जा चुका था। शेष दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।

एसडीआरएफ टीम ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में लगभग 300 मीटर गहरी खाई से दोनों मृतकों के शवों को निकालकर लगभग 1.5 किलोमीटर पैदल दुर्गम पहाड़ी एवं नदी मार्ग से होते हुए सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद शवों को स्थानीय प्रशासन के सुपुर्द कर 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।

मृतकों में हयात सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, आयु 38 वर्ष, निवासी – ग्राम सात सीलिंग व संजय कुमार पुत्र प्रेम राम, निवासी, ग्राम पंडा जनपद पिथौरागढ़ शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ विनोद पोखरियाल

Share this story