कर्राटे छात्राओं ने मनचलाें को सिखाया सबक, जमकर की धुनाई

WhatsApp Channel Join Now
कर्राटे छात्राओं ने मनचलाें को सिखाया सबक, जमकर की धुनाई


हल्द्वानी, 05 सितंबर (हि.स.)। महिला अपराध काे लेकर छात्राएं अब जागरुक हो गई है और हर विपदा का अब पूरी ताकत के साथ सामना कर सकती हैं। ताजा मामला हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव चाैकी के पीछे ठंडी सड़क का है, जहां पर कर्राटे सीखने वाली दो छात्राओं ने मनचलों को सबक सिखाने का काम किया है।

बच्चों को कर्राटे सीखाने वाले कोच महेंद्र भाकुनी की दो छात्राओं ने ठंडी सड़क के पास उनके साथ बदतमीजी और परेशान करने वाले दो मनचलों की जमकर धुनाई कर दी। फिल्मी अंदाज में दोनों मनचलों की जमकर धुनाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महेंद्र भाकुनी भोटिया पड़ाव चाैकी के पास पार्क में बच्चों को कर्राटे की सिखाते हैं। ऐसे में दोनों छात्राओं ने अपने कोच के सिखाए हुए कर्राटे का इस्तेमाल कर सेल्फ डिफेंस में मनचलों को सबक सिखाया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story