घोड़ाखाल के बाद अब भीमताल में मंदिर के बाहर से गुजरते दिखे दो गुलदार
नैनीताल, 01 फ़रवरी (हि.स.)। गत दिनों नैनीताल जनपद के भवाली के पास स्थित न्याय देवता-ग्वेल देवता के घोड़ाखाल स्थित मंदिर में एक गुलदार के चहलकदमी करने का वीडियो सामने आया था जबकि अब पास ही स्थित भीमताल नगर के गोरखपुर में स्थित एक मन्दिर में एक साथ दो गुलदारों की चहलकदमी मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में एक ही फ्रेम में कैद हुए हैं।
30 जनवरी की रात्रि 9 बजकर 21-22 मिनट के इस वीडियो में मंदिर में रंगबिरंगी बिजली की लड़ियां जगमगाती नजर आ रही हैं और इनकी रोशनी के बीच दो वयस्क गुलदार कुछ फिट के दायरे में एक दूसरे के पीछे मंदिर के बाहर मार्ग से आराम से गुजरते नजर आते हैं। इनमें से आगे चलता गुलदार ठीक मंदिर के आगे आकर कुछ पल के लिए ठिठक कर मंदिर की ओर देखता भी नजर आ रहा है, जबकि पीछे वाला गुलदार सीधा आगे चला जाता है। इसे एक ओर श्रद्धालु आस्था के साथ देख रहे हैं, तो आम लोग मानव बस्तियों में लोगों की सुरक्षा के प्रति आशंकित हैं। उनका कहना है कि मंदिर घने आबादी क्षेत्र में स्थित है। इस मामले में क्षेत्रीय लोगों ने वन विभाग से रात्रि में गश्त लगाने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।