अवैध शराब के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार
हरिद्वार, 25 मार्च (हि.स.)। होली पर्व पर नशीले पदार्थों की रोकथाम में लगी जनपद पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना खानपुर व थाना भगवानपुर क्षेत्र में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।
पुलिस कप्तान के पीआरओ विपिन पाठक ने बताया कि नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस के चलाये जा रहे अभियान के क्रम में खानपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान ग्राम दल्लावाला से 30 लीटर अवैध शराब बरामद कर आरोपित शराब तस्कर छोटा पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम दल्लावाला को गिरफ्तार किया है।
दूसरी ओर भगवानपुर थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान 05 पेटी, कुल 60 बोतल अवैध देशी शराब पिकनिक मार्का परिवहन करते हुए आरोपित नशा तस्कर विपिन कुमार पुत्र सुरेशचन्द निवासी अकबरपुर कालसो थाना भगवानपुर को हिरासत में लिया है। उसे बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल के साथ नदी वाला रास्ता ग्राम सिसौना से शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया। दोनों अवैध शराब कारोबारियों का चालान कर दिया गया है।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।