पश्चिम उत्तर प्रदेश के दो नशा तस्कर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
पश्चिम उत्तर प्रदेश के दो नशा तस्कर गिरफ्तार


हरिद्वार, 7 जनवरी (हि.स.)। नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत लक्सर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो युवको को भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और स्मेक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित युवकों पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम उपनिरीक्षक कमलकान्त रतूड़ी नेतृत्व में चेकिंग कर रही थी। तभी संदिग्ध दिख रहे दो युवको को पुलिस ने रोका और उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान एज युवक के पास से 105 ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड नशीले इंजेक्शन व दूसरे युवक से 4 ग्राम स्मेक बरामद हुई। युवकों की पहचान जहूर पुत्र कल्लू(25वर्ष) तथा फरदीन पुत्र सब्बू (19 वर्ष) दोनों निवासी ग्राम रमपुरा भोपतनगर थाना सिरोली जिला बरेली उ0प्र0 के रूप में हुई।

सूचना मिलने पर औषधि निरीक्षक अनिता भारती भी मौके पर पहुंचीं और बरामद दवाओं की जांच की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story