नशे में वाहन चलाने पर दो गिरफ्तार, वाहन सीज
नैनीताल, 15 अक्टूबर (हि.स.)। नैनीताल जनपद की भीमताल और भवाली पुलिस ने नशे की हालत में वाहन चलाने पर दो चालक को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमताल के थानाध्यक्ष जगदीप नेगी के नेतृत्व में चलाये गये वाहनों की जांच के अभियान के दौरान 31 वर्षीय ट्रक चालक संजय सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम चौखुटा मुक्तेश्वर जिला नैनीताल को वाहन संख्या यूके-04 सीए-9979 को नशे की हालत में चलाते हुए बोहराकुन के पास रोका गया। जांच एवं मेडिकल परीक्षण में उसके शराब पिये होने की पुष्टि होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही उसके ट्रक को भी मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मौके पर ही सीज कर दिया गया। पुलिस की कार्रवाई में उप निरीक्षक गगनदीप सिंह, वरिष्ठ आरक्षी अवधेश शर्मा व आरक्षी जीवन कुमार शामिल रहे।
इसी तरह की एक घटना में भवाली पुलिस ने भी नशे की हालत में वाहन चलाने पर एक टैक्सी चालक को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया है। जानकारी के अनुसार खैरना चौकी पुलिस टीम के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रेम राम के नेतृत्व में खैरना पुल पर चलाये गये अभियान के दौरान 34 वर्षीय टैक्सी चालक बलवंत रावत पुत्र पूरन सिंह रावत निवासी खत्याड़ी जिला अल्मोड़ा नशे की हालत में वाहन संख्या यूके-01 टीए-1482 को लहराते हुए चलाता मिला। एल्कोमीटर से जांच करने एवं मेडिकल परीक्षण में नशे की पुष्टि होने पर उसे मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया और उसके वाहन को भी सीज कर दिया गया। साथ ही उसके चालक लाइसेंस को निरस्तीकरण हेतु भेजा गया है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक दिलीप कुमार और आरक्षी राजेन्द्र सती, प्रयाग जोशी शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।