बदरीनाथ विस उप चुनाव के मतदान कर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
गोपेश्वर, 02 जुलाई (हि.स.)। बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तैनात 920 मतदान कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया है।
मंगलवार को पीजी कालेज में 511 मतदान कार्मिकों एव माइक्रो ऑब्जर्वरों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दूसरे दिन 118 मतदान पार्टियों के पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सहित 39 माइक्रो ऑब्जर्वर को दो पालियों में मतदान का सामान्य प्रशिक्षण एवं ईवीएम का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इनमें महिला बूथ के आठ महिला कार्मिक और दिव्यांग बूथ के आठ दिव्यांग कार्मिक शामिल हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनरों ने जहां मतदान अधिकारियों को उनके कार्य और दायित्वों के साथ-साथ मॉक पोल, सिलिंग और वास्तविक मतदान, मतदान समाप्ति के बाद प्रपत्रों की पैकेटिंग से संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी दी, वहीं ईवीएम के व्यवहारिक प्रशिक्षण में मतदान की संपूर्ण प्रक्रियाओं से अवगत कराते हुए सीयू, बीयू और वीवीपैट के संयोजन एवं कार्यप्रणाली की जानकारी दी गयी। इस दौरान, सहायक नोडल ट्रैनिंग आनन्द सिंह, एपी डिमरी, मनोज तिवारी, जयदीप झिंक्वाण, दिगपाल रावत, खीम सिंह कंडारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।