दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन
हरिद्वार, 01 जून (हि.स.)। हरिद्वार स्थित गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में आधुनिक समस्या एवं वैदिक जीवन पद्धति विषय पर दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शोध संगोष्ठी में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से पांच सत्रों में देश-विदेश के 70 विद्वानों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।
संगोष्ठी में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व आचार्य प्रो. मानसिंह ने कहा कि वैदिक जीवन पद्धति से ही समाज में नष्ट हो रही नैतिकता को पुनः जीवित किया जा सकता है।
मुख्य वक्ता पूर्व कुलपति प्रो. सोमदेव शतांशु ने वेद के वचनों के जीवन में अनुपालन पर बल देते हुए कहा कि वैदिक जीवन पद्धति को समाज में पुनः स्थापित करने के लिये शुभसंकल्पों के साथ उनका पालन भी जरूरी है।
समापन सत्र में विभागाध्याक्ष प्रो. ब्रह्मदेव विद्यालंकार ने सभी उपस्थित विद्वानों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।