महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का हुआ आगाज
समारोह की शुरुआत विगत वर्ष के चैंपियन विक्रम व सविता ने मशाल दौड़ लगा कर की
गोपेश्वर, 14 मार्च (हि.स.)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग महाविद्यालय का दो दिवसीय वार्षिक्र क्रीड़ा समारोह गुरुवार को गोचर के मैदान में शुरू हो गया है। समारोह की शुरुआत विगत वर्ष के छात्र चैंपियन विक्रम सिंह और छात्रा चैंपियन सविता ने मशाल के साथ दौड़ लगाकर की।
खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड ने कहा कि क्रीड़ा में जीत से अधिक महत्व प्रतिभाग का होता है। खेल स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। इस अवसर पर क्रीड़ा समिति की ओर से प्राचार्य को स्मृति चिह्न भेंट की गई। प्रतियोगिताओं के पहले दिन सौ मीटर की दौड़ बालिका वर्ग में अमीषा नेगी और बालक वर्ग में वेदांत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आठ सौ मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में अनिषा और बालक वर्ग में देवेश ने बाजी मारी। गोला फेंक में बालिका वर्ग में गुंजन तथा बालक वर्ग में अनुराग पहले स्थान पर रहे। बालक वर्ग की पांच हजार मीटर की दौड़ में दिव्यांशु अव्वल रहे। इस मौके पर क्रीड़ा प्रभारी डा. बीआर अंथवाल, डा. आरसी भट्ट, डा. डीएस राणा, डा.अखिलेश कुकरेती, डा. एमएस कण्डारी, डा. चंद्रावती टम्टा, डा.हरीश रतूड़ी, महावीर रावत आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।