आमने सामने की टक्कर से बाइकों में लगी आग, दो की ज़िंदा जलकर मौत

WhatsApp Channel Join Now
आमने सामने की टक्कर से बाइकों में लगी आग, दो की ज़िंदा जलकर मौत


हल्द्वानी, 26 अप्रैल (हि.स.)। नैनीताल जिले के कालाढूंगी क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़​क हादसे में दो बाइक सवारों की जलने से मौत हो गई। तो वहीं 4 अन्य घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी एसटीएच यानि सुशीला तिवारी अस्पताल एडमिट कराया गया है।

यह हादसा रात 8 से 8.30 के बीच उस समय हुआ, जब ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने के बाद बाइकोंं में आमने सामने की भिड़ंत हो गई, इस भीषण भिडंत के बाद देखते ही देखते बाइकें आग के गोले में तब्दील हो गईं। जिसके बाद यहां चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया और मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने हालात को नियंत्रित किया।

ऐसे हुआ हादसा

हादसे की संबंध में जो जानकारी अब तक सामने आ रही है उसके अनुसार पहले एक बाइक ट्रैक्टर ट्राॅली से टकराकर नीचे गिर गई। इसी समय दूसरी दिशा से आ रही बाइक सड़क पर गिरी बाइक से टकरा गई। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों बाइकों में आग लग गई। इसका कारण पेट्रोल की टंकी फटने से पेट्रोल में लगी आग ने दुर्घटना के शिकार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।

बताया जाता है कि घटना के बाद जलते हुए लोगों को राहगीरों ने बचाने की कोशिश की, परंतु इस समय तक दो बाइक सवारों की आग की चपेट में आने से जिंदा जलकर मौत हो गई थी। वहीं इस घटना में पति-पत्नी सहित गंभीर रूप से झुलस चुके 4 लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

थाना प्रभारी कालाढूंगी पंकज जाेशी ने बताया कि हादसे का कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली व बाइकों के आमने सामने की टक्कर दिखती है। घटना शुक्रवार शाम 8 से 8.30 के बीच की है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 घायल का अभी सुशीला तिवारी हास्पिटल में उपचार चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / DEEPESH TIWARI

Share this story