पहाड़ी से गिरी चट्टान की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत
गोपेश्वर, 06 जुलाई (हि.स.)। बदरीनाथ हाइवे पर गौचर और कर्णप्रयाग के बीच चटवापीपल के पास शनिवार को बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार दो लोगों के ऊपर पहाड़ी से चट्टान टूट कर गिर गई। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
वर्चुअल थाना पुलिस गोपेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाइवे कई स्थानों पर बाधित है। पहाड़ी से मलबा और चट्टाने खिसक रही हैं। इस बीच बदरीनाथ हाइवे पर गौचर और कर्णप्रयाग के बीच चटवापीपल के पास बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार दो लोगों के ऊपर भारी चट्टान गिर गई। इससे दबकर दोनों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मृतकों में हैदराबाद निवासी 36 वर्षीय निर्मल शाही पुत्र रामकृष्ण और 50 वर्षीय सत्य नारायण शामिल हैं। दोनों के शवों को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।