तीन सौ ग्राम अधिक अवैध चरस के साथ दो गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
तीन सौ ग्राम अधिक अवैध चरस के साथ दो गिरफ्तार


गोपेश्वर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। चमोली जिले के नशे के कारोबार को समाप्त करने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। गुरुवार को थराली पुलिस ने वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान एक वाहन से 375 ग्राम अवैध चरस बरामद की।

वर्चुअल थाना पुलिस के अनुसार थाना थराली पुलिस ने सुनला-थराली के पास संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके11ए 5614 टीयूवी कार में हाल निवासी पनई गौचर दिग्विजय कुमार और बलदेव सिंह को 375 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस की ओर से बताया गया कि इस अवैध चरस का बाजार भाव 37 हजार पांच सौ रुपया आंका गया है। दोनों आरोपितों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story