सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए ठोस प्लान नहीं : करन माहरा
देहरादून, 19 नवम्बर (हि.स.)। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में विगत आठ दिनों से फंसे हुए मजदूरों को अभी तक नहीं निकालने पर सरकार को घेरते हुए कहा कि उसके पास कोई ठोस प्लान नहीं है।
कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने जारी एक बयान में कहा कि जिन्दगी को बचाये जाने के लिए श्रमिक संघर्ष कर रहे है जबकि राज्य व केन्द्र सरकार के मंत्री अन्य प्रदेशों में हो रहे चुनावों में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि आज तक सरकार के पास मजदूरों को बाहर निकालने के लिए कोई ठोस प्लान सामने नही आया है। केवल हवा में हाथ पैर मारे जा रहे हैं और रेस्क्यू के नाम पर एबीसीडी प्लान की बात तो हो रही है। मगर अभी तक स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है।
अध्यक्ष माहरा ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि टनल के निर्माण के दौरान निर्माण कम्पनी लगातार मनमानी करती रही। टनल की गुणवत्ता से लगातार खिलवाड़ होता रहा। एनएचआईडीसीएल ने टनल के निर्माण का ठेका तो हासिल कर लिया, लेकिन निर्माण कार्य दूसरे कम्पनी के भरोसे क्यों छोड़ा? और इस टनल का निर्माण करने वाली कम्पनी नवयुगा इंजीनियरिंग प्राइवेट लि. पहले से ही विवादित कम्पनी है।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के ठाणे में 31 अगस्त को इसी वर्ष इस कम्पनी की लापरवाही से 10 मजदूरों एवं 10 अन्य सहित कुल 20 लोगों की मौत हो गई थी। जिसकी एफआईआर तो दर्ज की गई पर उस आज तक क्या कार्रवाई हुई किसी को कुछ नही पता। इससे साफ पता चलता है कि कम्पनी की पहुंच कितनी ऊपर तक है। यही नही ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन में भी इस कम्पनी को 2020 में 22 सौ करोड़ से अधिक के काम दिये गये हैं।
माहरा ने कहा कि देश के जाने माने जियोलॉजिकल वैज्ञानिक जियालॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के पूर्व निदेशक पी.सी. नवानी भी कह चुके हैं कि यह टनल हादसा सिस्टम की लापरवाही के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि पी.सी. नवानी के निर्देशन में ही उत्तराखण्ड की बड़ी-2 टनलें बनी हैं। चाहे वह टिहरी डेम की टनलें हों या मनेरीभाली परियोजना की टनलें हों सभी सफलतापूर्वक बनाई गई थीं। ऐसे में पी.सी. नवानी के दृष्टिकोण के महत्व को समझा जा सकता हैं।
माहरा ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि टनल में फंसे लोगों को बहार निकालने के लिए ठोस रणनीति बनानी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।