तृतीय केदार तुंगनाथ की देव डोली मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ पहुंची
शीतकालीन गद्दीस्थल को फूलों से सजाया गया
रूद्रप्रयाग, 03 नवंबर (हि.स.)। प्रसिद्ध तृतीय केदार तुंगनाथ की देव डोली के शीतकालीन गद्दीस्थल मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ पहुंचने पर शुक्रवार को स्वागत किया गया। शीतकालीन गद्दीस्थल को 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया था।
प्रसिद्ध तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट बीते 1 नवंबर पूर्वाह्न 11 बजे वैदिक मंत्रोचार एवं विधि विधान से शीतकाल के लिए बंद हो गये। शुक्रवार को देव डोली चोपता, भनकुन पड़ावो के बाद मक्कूमठ पहुंची।
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति सदस्य एवं वरिष्ठ तीर्थपुरोहित श्रीनिवास पोस्ती ने शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ में तुंगनाथ की देव डोली पहुंचने पर अगवानी की और डोली यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर तुंगनाथ की डोली के आगमन पर शाही भोज का आयोजन किया गया। जिसमें तीन हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि इस अवसर पर मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ को 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया था।
तुंगनाथ के कपाट बंद होने के बाद मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ में शीतकालीन पूजाएं शुरू हो गयी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।