क्षय रोगियों को नियमित पोषण आहार सामग्री प्रदान की जा रही है : राज्यपाल
देहरादून, 23 जनवरी (हि.स.)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) की ओर से 13 क्षय यानी टीबी रोगी गोद लिये गये हैं, जिन्हें नियमित रूप से प्रतिमाह पोषण आहार सामग्री प्रदान की जा रही है।
टी.बी. एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड की जनरल सेक्रेटरी पूनम किमोठी ने बताया कि इन क्षय रोगियों में से 02 क्षय रोगी सही उपचार के फलस्वरूप क्षय रोग मुक्त हो गये हैं, जिन्हें स्वयं के रोजगार प्रदान किये जाने के दृष्टिगत राज्यपाल के सहयोग से टी.बी. एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड की ओर से सिलाई मशीन प्रदान की गयी है। दून अस्पताल में 02 क्षय रोग ग्रसित महिलाओं को आजीविकोपार्जन के लिए 02 सिलाई मशीन प्रदान की गई। क्षय रोग के संपूर्ण उन्मूलन की दिशा में एक सामूहिक प्रयास के तहत प्रतिमाह पोषण आहार सामग्री रोगियों को वितरित की जा रही है।
टी.बी. एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड की ओर से वर्ष 2008 में अपने गठन के उपरांत लगातार क्षय रोगियों के प्रति जनजागरूकता अभियान के तहत कार्य किया जा रहा है। संस्था की ओर से अपने प्रयासों से वर्ष 2015-16 से ही क्षय रोगियों को लगातार पोषण आहार सामग्री वितरित की जा रही है।
इस अवसर पर राजभवन के चिकित्साधिकारी मेजर ए.के.सिंह, डॉ. सी.एस.रावत(एसीएमओ), डॉ. अनुराग अग्रवाल(सीएमएस) उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।