टीएस मुरली बने बीएचईएल हरिद्वार के नए कार्यपालक निदेशक

टीएस मुरली बने बीएचईएल हरिद्वार के नए कार्यपालक निदेशक
WhatsApp Channel Join Now
टीएस मुरली बने बीएचईएल हरिद्वार के नए कार्यपालक निदेशक


हरिद्वार, 25 जनवरी (हि.स.)। टीएस मुरली ने बीएचईएल हरिद्वार के नए कार्यपालक निदेशक के रूप में गुरुवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। पूर्व कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा की सेवानिवृत्ति के बाद टीएस मुरली को यह बेहद अहम दायित्व सौंपा गया है। इससे पूर्व वह नई दिल्ली स्थित कंपनी के कॉर्पोरेट कार्यालय में कार्यपालक निदेशक (सीएसएम एवं सीसी) के रूप में कार्यरत थे।

टीएस मुरली आंध्र विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के बाद, वर्ष 1986 में बीएचईएल में शामिल हुए। अपनी प्रशिक्षण अवधि पूरी करने के बाद, पावर सेक्टर दक्षिणी क्षेत्र से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। 15 साल पावर सेक्टर में रहने के बाद उन्होंने आरसी पुरम, हैदराबाद तथा एचपीवीपी, विशाखापत्तनम में भी कार्य किया। साथ ही उन्होंने बीएचईएल की त्रिची तथा एचईआरपी, वाराणसी इकाइयों के प्रमुख का दायित्व भी संभाला। उनके के पास कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी कंट्रोल, प्लानिंग एवं डेवलपमेंट, मेंटीनेंस, प्रोडक्शन तथा आर एंड डी आदि, अनेक क्षेत्रों में काम करने का गहन अनुभव है।

इस अवसर पर टीएस मुरली ने कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से, हम अपने संस्थान को उन्नति के पथ पर और आगे लेकर जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story