ट्रक खाई में गिरा चालक गंभीर घायल
गोपेश्वर, 07 मई (हि.स.)। चमोली जिले के देवाल से हल्द्वानी को जा रहा ट्रक देवाल से आधा किलोमीटर आगे मालगाड गधेरे में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, जिससे चालक को गंभीर चोटें आई हैं। चालक को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर कर्णप्रयाग रेफर किया गया है
सोमवार की देर रात्रि को एक ट्रक देवाल से हल्द्वानी के लिए रवाना हुआ। देवाल से आगे मालगाड गधेरे में अनियंत्रित होकर सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरा। ट्रक चालक 25 वर्ष टुकेर बागेश्वर निवासी मयंक को गंभीर चोंटे आयी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. शहजाद अली ने बताया कि चालक मयंक का प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।