त्रिवेंद्र सिंह का जनसंपर्क और मेगा रोड शो

त्रिवेंद्र सिंह का जनसंपर्क और मेगा रोड शो
WhatsApp Channel Join Now
त्रिवेंद्र सिंह का जनसंपर्क और मेगा रोड शो


हरिद्वार, 06 अप्रैल (हि.स.)। हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत का महा जनसंपर्क और मेगा रोड शो आज कलियर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में निकला। ग्रामीणों ने त्रिवेंद्र सिंह का आतिशबाजी, ढोल नगाड़े बजाकर और फूलों की बारिश कर जोरदार स्वागत किया।

रोड शो करीब 11बजे हकीम तुर्रा गांव से शुरू हुआ। वहां से दरियापुर दयालपुर, पलूनी, नागल, रांधड़वाला, गुम्मावाला, माजरी,इमली खेड़ा,मौहम्मदपुर पांडा, मेहवड खुर्द, मेहवड कलाँ, पिरान कलियर, धनौरी, कमालपुर सैनी होते हुए दौलतपुर पहुंंचा। गांव में त्रिवेंद्र का काफिला पहुंचते ही महिलाएं, युवा, बच्चे, बुजुर्ग उत्साहित होकर नारेबाजी करते रहे। महिलाओं ने त्रिवेंद्र को विजय तिलक लगाया। जबकि बुजुर्ग लोगों ने आशीर्वाद दिया।

इसके बाद रोड शो मुलदासपुर-मांजरा, बढ़ेड़ी - राजपुताना, शांतरशाह बहादरपुर-सैनी, हरि आश्रय, हलवा हेड़ी, भौरी भारापुर, घोड़ेवाला, ढंढेड़ी - ख्वाजगीपुर, बेलडी, रहमतपुर. बेलडा से रात बाजूहेडी में समाप्त हुआ।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story