प्रत्येक लोकसभा सीट को 5 लाख के वोटों से जीतने का लक्ष्य : त्रिवेंद्र सिंह

WhatsApp Channel Join Now
प्रत्येक लोकसभा सीट को 5 लाख के वोटों से जीतने का लक्ष्य : त्रिवेंद्र सिंह




देहरादून, 16 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड के पूर्व सीएम और हरिद्वार लोकसभा के उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस बार हम विधानसभा स्तर पर काम कर रहे हैं और हमारा पूरा फोकस है कि हाई कमान ने हमें जो लक्ष्य दिया है, हम उससे भी बेहतर प्रदर्शन करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक लोकसभा सीट को 5 लाख के वोटों से जीतने का लक्ष्य रखा गया है।

हरिद्वार लोकसभा के उम्मीदवार त्रिवेंद्र भाजपा कार्यालय में आयोजित एक भव्य स्वागत समारोह में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब मेरे ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि जिस निष्काम प्रेम के साथ हरिद्वार की जनता ने बीते रोज मेरा स्वागत और अभिनंदन किया, उससे मेरी जिम्मेदारियां हरिद्वार के प्रति और बढ़ जाती हैं।

उन्होंने कहा कि बीते दिन हरिद्वार में हुए रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने उनका भव्य स्वागत किया, जिसके लिए वह हरिद्वार की जनता के आभारी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story