चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश की परखी व्यवस्था, डीएम बोलीं- तीर्थयात्रियों को न हो कोई असुविधा
देहरादून, 25 मई (हि.स.)। जिलाधिकारी सोनिका ने शनिवार को चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश पंहुचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और यात्रियों से वार्ता कर उनका हालचाल जाना। यात्रियों को ट्रांजिट कैंप परिसर सहित चिन्हित विश्राम स्थलों पर ठहराया गया है।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रियों के लिए समुचित मूलभूत सुविधाएं यथा पेयजल, भोजन, शौचालय आदि में कोई कमी न रहे। जिलाधिकारी ने सफाई व्यवस्था भी देखी और नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी को सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए और अधिकारियों से कहा कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका ध्यान रखें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लोकजीत सिंह, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश कुमकुम जोशी आदि थे।
ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश में नगर मजिस्ट्रेट सुनिश्चित कराएंगे तीर्थयात्रियों की व्यवस्थाएं
गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ धाम, यमुनोत्री धाम, गंगोत्री धाम एवं बद्रीनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों की काफी संख्या में आगमन हो रहा है। इनमें से अधिकांश तीर्थयात्री यात्रा ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश में अपना पंजीकरण एवं अन्य जानकारी प्राप्त कर रहे हैं, फिर वहां से अपनी चारधाम यात्रा प्रारंभ कर रहे हैं। मंडलायुक्त ने नगर मजिस्ट्रेट देहरादून प्रत्यूष सिंह को चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन यात्रा ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश में तैनात किया है, जो तीर्थयात्रियों की समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।