बलिदानियों के सपनों का भारत बनाने का लें प्रण, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम
हरिद्वार, 15 अगस्त (हि.स.)।एसएमजेएन (पीजी) काॅलेज में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। काॅलेज प्रबन्ध समिति के सचिव श्रीमहन्त राम रतन गिरि एवं प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने ध्वजारोहण के पश्चात काॅलेज में बनाई गई शौर्य दीवार पर देश के अमर बलिदानियों को पुष्पाजंलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर श्रीमहन्त राम रतन गिरि महाराज ने कहा कि हमें भारतवर्ष की आजादी के बलिदानियों के सपनों का भारत बनाने का प्रण लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले युवाओं की राष्ट्र निर्माण में अहम भूूमिका होती है। उन्होंने युवाओं को नशा मुक्ति का सन्देश भी दिया।
प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि राष्ट्रध्वज के साथ हमें अपने देश की एकता व अखण्डता पर गर्व करना चाहिए। डाॅ. बत्रा ने उच्च शिक्षा निदेशक हल्द्वानी प्रोफेसर डॉ. अन्जु अग्रवाल का शुभकामना संदेश भी पढ़कर सुनाया।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ. संजय माहेश्वरी ने किया।
इस अवसर पर डाॅ. मनमोहन गुप्ता, प्रोफेसर डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, डॉ नलनी जैन आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।