संविधान दिवस पर कांग्रेसियों ने बाबा साहब अंबेडकर को किया नमन

WhatsApp Channel Join Now
संविधान दिवस पर कांग्रेसियों ने बाबा साहब अंबेडकर को किया नमन


हरिद्वार, 26 नवंबर (हि.स.)। संविधान दिवस के अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने संविधान की महत्वता और बाबा साहब के योगदान को याद किया।महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि संविधान हमें जीने का अधिकार देता है और संविधान दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं, जहां सभी नागरिकों को समान अधिकार प्राप्त हैं।युवा नेता वरुण बालियान और निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से महिलाओं को वोट देने का अधिकार प्रदान किया, जो आजाद भारत के इतिहास में एक ऐतिहासिक कदम था।यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना और पूर्व अध्यक्ष नितिन तेश्वर ने कहा कि अंबेडकर ने संविधान में हर भारतीय नागरिक को समान अधिकार दिए, जिसके परिणामस्वरूप समाज में फैली असमानता को दूर करने में सफलता मिली।वरिष्ठ कांग्रेस नेता इरफान अंसारी और ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने संविधान की प्रस्तावना का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत एक सम्प्रभुतासम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य है।इस अवसर पर सेवादल अध्यक्ष अश्विन कौशिक, रेखा गुप्ता, निवर्तमान पार्षद शहाबुद्दीन अंसारी, रियाज अंसारी, सुहैल कुरैशी, रिषभ वशिष्ठ, बिंदेश गुप्ता, अंकित चौधरी, जावेद खान, अबरार, अज्जू खान सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story