उत्तराखण्ड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से की भेंट
देहरादून, 31 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखण्ड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के सदस्यों ने सचिवालय में बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। इस दौरान उन्होंने एक राज्य एक पंचायत चुनाव से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज सहित जिला पंचायत अध्यक्ष संगठन, जिला पंचायत सदस्य संगठन तथा ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
वहीं, सचिवालय में राजपुर विधायक खजान दास, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, यमुनोत्री से विधायक संजय डोभाल ने भी मुख्यमंत्री से भेंट की।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।