विश्व पर्यावरण दिवस पर बीएचईएल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

विश्व पर्यावरण दिवस पर बीएचईएल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
विश्व पर्यावरण दिवस पर बीएचईएल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन


हरिद्वार, 5 जून (हि.स.)। बीएचईएल हरिद्वार में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर बीएचईएल के प्रदूषण नियंत्रण अनुसंधान संस्थान (पीसीआरआई) विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टीएस मुरली के नेतृत्व में महाप्रबंधकों एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया एवं वृक्षारोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया।

इस अवसर टीएस मुरली ने कहा कि पेड़ लगाना तथा उन्हें सुरक्षित रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। इस तरह के वृक्षारोपण कार्यक्रमों से पारिस्थितिकी संतुलन को बनाए रखने में मदद मिलती है तथा आम जनमानस में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है।

बीएचईएल में 05 जून से 04 जुलाई तक पर्यावरण जागरूकता माह का आयोजन किया जा रहा है। पर्यावरण जागरूकता माह के दौरान पीसीआरआई एवं एचएसई विभाग द्वारा बीएचईएल कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों के लिए, विभिन्न प्रतियोगिताओं आदि का भी आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (पीसीआरआई) अमित कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story