शिविर में पेंशनरों को किया जागरूक

WhatsApp Channel Join Now
शिविर में पेंशनरों को किया जागरूक


गोपेश्वर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। कोषागार विभाग चमोली की ओर से शुक्रवार को महाविद्यालय कर्णप्रयाग में एक दिवसीय पेंशनर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे जिले के दो सौ से अधिक पारिवारिक पेंशनरों और उनके पारिवारिक सदस्यों की ओर से प्रतिभाग किया गया।

शिविर में जीवित प्रमाणपत्र सत्यापन के सीएससी,डीएसलसी और ऑनलाइन एप के माध्यम से घर बैठे जीवित प्रमाण पत्र भरने,आईएफएमएस के माध्यम से अपनी पेंशन/पारिवारिक पेंशन संबंधी जानकारी दी गयी। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना एसजीएचएस,गोल्डन कार्ड योजना के लाभों के अन्तर्गत अधिकृत निजी चिकित्सालयों के बारे में बताया गया।

इस दौरान पेंशन जागरूकता शिविर में पेंशनरों की ओर से दर्ज शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया गया और शेष शिकायतों को संबंधित कार्यालय और विभाग को भेजा गया।

पेंशनर जागरूकता शिविर में मुख्य कोषाधिकारी मामूर जहां,कोषाधिकारी पंकज श्रीवास्तव, उपकोषाधिकारी कर्णप्रयाग राधे श्यामपाल,उपकोषाधिकारी देवाल महिपाल सिंह गडिया आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story