क्रिसमस से पहले ही नैनीताल के लिये शुरू हुये यात्रा प्रतिबंध

क्रिसमस से पहले ही नैनीताल के लिये शुरू हुये यात्रा प्रतिबंध
WhatsApp Channel Join Now
क्रिसमस से पहले ही नैनीताल के लिये शुरू हुये यात्रा प्रतिबंध


क्रिसमस से पहले ही नैनीताल के लिये शुरू हुये यात्रा प्रतिबंध


नैनीताल, 24 दिसंबर (हि.स.)। क्रिसमस से पहले ही रविवार को सप्ताहांत पर सरोवरनगरी आने वाले वाहनों को शहर से बाहर रोकने की शुरुआत हो गयी है। दोपहर से पहले ही नगर के तीनों प्रवेश द्वारों से नगर में प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया।

भवाली रोड की ओर से आने वाले पर्यटकों के वाहनों को ज्योलीकोट के एक नंबर बैंड से रूसी बैंड तक लाकर वहीं खड़ा करवाया गया। हल्द्वानी रोड से आने वाले वाहनों को भी रूसी बाईपास पर और कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहनों को नारायण नगर की पार्किंग में रोक दिया गया।

सीओ सिटी विभा दीक्षित ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे नगर की डीएसए और मेट्रोपोल आदि सभी प्रमुख पार्किंग शत-प्रतिशत भर जाने के बाद नगर में आने वाले वाहनों के लिए प्रतिबंध शुरू किये गये। बिना पार्किंग वाले होटलों की बुकिंग या बिना बुकिंग के नगर में प्रवास के लिए आने वाले पर्यटकों के वाहनों को नगर में प्रवेश से रोका गया और शटल टैक्सियों से नगर में आने दिया गया। अलबत्ता, स्थानीय लोगों एवं केवल दिन के भ्रमण पर नैनीताल आने वाले एवं पार्किंग वाले होटलों में बुकिंग करके आने वाले वाहनों को नगर में आने से नहीं रोका गया।

उल्लेखनीय है केवल 8 किमी के लिये शटल टैक्सियों का किराया प्रति यात्री 60 रुपये है जबकि 40 किमी दूर हल्द्वानी से यात्री उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों से मात्र 70 रुपये में आ सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story