पुरानी दरों पर ही वाहन स्वामी करा सकेंगे फिटनेस जांच, मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति
देहरादून, 22 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न संगठनों की मांग पर परिवहन विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। अब वाहन स्वामी एक वर्ष तक पुरानी दरों पर ही अपने वाहन की फिटनेस जांच करा सकेंगे जिसमें 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों की फिटनेस टेस्ट कराने के लिए पुरानी दरों पर ही फीस लिए जाने की जो सुविधा शासनादेश 21 फरवरी 2023 को एक वर्ष के लिए प्रदान की गई थी।
सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी की ओर से बताया गया कि मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग के इस प्रस्ताव पर अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है जिसमें 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों की फिटनेस टेस्ट कराने के लिए पुरानी दरों पर ही फीस लिए जो सुविधा शासनादेश 21 फरवरी 2023 द्वारा एक वर्ष के लिए प्रदान की गई थी। अब वह सुविधा 22 फरवरी 2024 से 21 फरवरी 2025 तक भी लागू रहेगी।
सचिव परिवहन ने कहा कि वाहन स्वामी अब एक वर्ष तक पुरानी दरों पर ही अपने वाहन की फिटनेस जांच करा सकेंगे। इस सुविधा के लिए परिवहन व्यवसाय से जुड़े विभिन्न संगठन काफ़ी दिनों से मांग कर रहे थें और उनकी मांग को आज मुख्यमंत्री की ओर से पूरी कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।