बिना रूट के फर्राटा भर रहे ई-रिक्शा पर चला परिवहन विभाग का डंडा, 92 चालान तो 38 ई-रिक्शा सीज

WhatsApp Channel Join Now
बिना रूट के फर्राटा भर रहे ई-रिक्शा पर चला परिवहन विभाग का डंडा, 92 चालान तो 38 ई-रिक्शा सीज


देहरादून, 02 अगस्त (हि.स.)। बिना रूट के फर्राटा भर रहे ई-रिक्शा पर शुक्रवार को परिवहन विभाग का डंडा चला। कुल 500 से अधिक ई-रिक्शा चेक किए गए। इसमें 92 ई-रिक्शा के चालान किए गए। प्रपत्र न उपलब्ध कराने पर 38 ई-रिक्शा सीज किए गए। परिवहन विभाग का कहना है कि अनाधिकृत ई-रिक्शा के विरूद्ध आने वाले समय में और अधिक सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।

संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी के निर्देश पर परिवहन विभाग की पांच प्रवर्तन दलों ने शहर में संचालित ई-रिक्शा के विरूद्ध सघन कार्रवाई की। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन राजेंद्र विराटिया, परिवहन कर अधिकारी अनुराधा पंत, श्वेता रौथान, एमडी पपनोई एवं जितेंद्र बिष्ट प्रवर्तन दलों का नेतृत्व कर रहे थे। प्रवर्तन कार्रवाई शहर के मुख्य मार्ग रायपुर से झाझरा, मोहब्बेवाला से कुठालगेट, सुभाष रोड जो ई-रिक्शा संचालन के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित हैं, पर किया गया। इसके अलावा अन्य मार्ग जैसे कॉवली रोड, सहस्त्रधारा रोड, शिमला बाईपास रोड एवं हरिद्वार बाईपास रोड पर किया गया। प्रवर्तन कार्यवाही में मुख्यतः ई-रिक्शा से संबंधित प्रपत्रों, ई-रिक्शा संचालको के ड्राइविंग लाइसेंस, प्रतिबंधित मार्गों पर ई-रिक्शा का संचालन, क्षमता से अधिक सवारी ले जाना, ई-रिक्शा में सामान ढोने जैसे अभियोगों में किया गया।

शहर में ई-रिक्शा का संचालन नियंत्रित करने एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग की प्रवर्तन दलों ने ई-रिक्शा संचालकों को जागरूक भी किया। अनाधिकृत ई-रिक्शा के विरूद्ध आने वाले समय में और अधिक सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी ने सभी से अपील की है कि सभी लोग अपने वाहनों के पेपर पूरे रखे और नियमों के साथ चले नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story