बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने निकाला कैंडल मार्च

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने निकाला कैंडल मार्च


हरिद्वार, 14 अगस्त (हि.स.)। हरिद्वार ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से बुधवार काे बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। राजा बिस्कुट से लेकर भाईचारा होटल तक निकाले गए कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्टर शामिल हुए।

हरिद्वार ट्रांसपोर्ट वेलफेयर संगठन के संगठन के अध्यक्ष सुधीर जोशी व उपाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। यह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार को बांग्लादेश के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। इस दौरान पूर्व प्रधान लज्जाराम शर्मा, अध्यक्ष सुधीर जोशी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, सचिव नरेश जांगड़ा, उपाध्यक्ष सोनू शर्मा, संरक्षक नरेश आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story