दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला, अभिनव कुमार बने अपर पुलिस महानिदेशक, कारागार
देहरादून, 25 नवंबर (हि. स.)। उत्तराखंड शासन ने सोमवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दो अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग की जिम्मेदारी मिली है।
सचिव शैलेश बगौली की ओर से जारी स्थानान्तरण आदेश में अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था को अभिनव कुमार से अवमुक्त करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग में नवीन तैनाती मिली है। बिमला गुंज्याल को महानिरीक्षक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग से अवमुक्त करते हुए महानिरीक्षक, सतर्कता के पद पर तैनाती दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।