जितेन्द्र सोनकर से निदेशक युवा कल्याण का पद बदला, प्रशांत कुमार को मिली जिम्मेदारी
देहरादून, 18 अक्टूबर (हि.स.)। शासन की ओर से शुक्रवार को जितेन्द्र कुमार सोनकर निदेशक, युवा कल्याण का पदभार बदलकर प्रशांत कुमार को वर्तमान पदभारों के साथ-साथ 'निदेशक, खेल' बनाया गया है।
संयुक्त सचिव श्याम सिंह की ओर से जारी स्थान्तरण आदेश में जितेन्द्र कुमार सोनकर (आईआरएस-2009) अपर सचिव-नियोजन, युवा कल्याण, खेल विभाग. निदेशक-युवा कल्याण से निदेशक युवा कल्याण बदल दिया गया है। शेष पदभार यथावत रहेंगे। अपर सचिव-बाल विकास, महिला कल्याण विभाग, निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना, निदेशक महिला कल्याण, प्रबंध निदेशक-जी.ए.वी.एन. प्रशान्त कुमार आर्या ( आईएएस-2017) को वर्तमान पदभारों के साथ-साथ 'निदेशक, खेल' बनाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।