उत्तराखंड में 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड में 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला


देहरादून, 05 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड शासन ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 15 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभिनव कुमार से अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना को बदल कर अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था दिया गया है। इसके अलावा टिहरी और उधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।

सचिव शैलेश बगोली की ओर से जारी स्थानांतरण आदेश में अंशुमान ए.पी. से अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था बदलकर अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना की जिम्मेदारी दी गई है। नीरू गर्ग अब पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी, एटीसी का काम देखेंगी। मोहसिन मुख्तार से पुलिस महानिरीक्षक निदेशक, यातायात हटाकर पुलिस महानिरीक्षक, फायर सर्विस और अरूण मोहन जोशी से वर्तमान दायित्व बदलकर पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक,यातायात,चारधााम यात्रा प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है।

टी.सी.मंजूनाथ को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,उधमसिंह नगर से बदलकर पुलिस अधीक्षक,सुरक्षा, अभिसूचना मुख्यालय का काम मिला है। उनके स्थान पर मणीकांत मिश्रा को ऊधमसिहंनगर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। नवनीत सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी से बदलकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस.टी.एफ. भेजा गया है। अब एसटीएफ का काम देख रहे आयुष अग्रवाल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी बनाया गया है।

श्वेता चौबे को पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय से हटाकर सेनानायक, आई.आर. बी.द्वितीय भेजा गया है। अर्पण यदुवंशी को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी से बदलकर सेनानायक एसडीआरएफ बनाया गया है।

विशाखा अशोक भदाणे पुलिस अधीक्षक, रूद्रप्रयाग से अब पुलिस अधीक्षक, अपराध/क्राइम अगेंस्ट वोमैन, पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। अक्षय प्रह्लाद कांडे को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर से इसी पद पर रुद्रप्रयाग का काम देखेंगे। चन्द्रशेखर आर. घोड़के से पुलिस अधीक्षक,यातायात/अपराध, जनपद ऊधमसिहंनगर से हटाकर पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर बनाया गया है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story