एसएसपी ने किये डेढ़ दर्जन से ज्यादा दरोगाओं के तबादले
हरिद्वार, 5 अक्टूबर (हि.स.)। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने शनिवार को डेढ़ दर्जन से अधिक उपनिरीक्षकों का स्थान परिवर्तन किया है।। जनपद की कई चौकियों के प्रभारी बदले गए हैं। हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान मंगलौर भेजे गए हैं। मंगलौर से उपनिरीक्षक अंशुल अग्रवाल को हरिद्वार ओद्यौगिक चौकी की जिम्मेदारी मिली है। आशीष नेगी को सप्त ऋषि चौकी भेजा गया है, जबकि आनंद मेहरा मायापुर पुलिस चौकी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।