उत्तराखंड : स्वास्थ्य विभाग में 193 कार्मिकों का स्थानांतरण
देहरादून, 14 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड शासन ने स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के नोडल अधिकारी संयुक्त निदेशक जेएस चुफाल ने बताया कि पैरामेडिकल संवर्ग के कार्मिकों का स्थानांतरण किया गया है।
स्थानांतरण किए गए कार्मिकाें में नर्सिंग संवर्ग, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, दृष्टि नीतिज्ञ, एक्स-रे, फीजियोथेरेपिस्ट समेत 193 कार्मिक शामिल हैं। इनमें 52 नर्सिंग अधिकारी, 18 वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी, 54 फार्मासिस्ट, एक चीफ फार्मासिस्ट, पांच एक्स-रे टेक्नीशियन, आठ दृष्टि नीतिज्ञ, तीन फीजियोथेेरेपिस्ट तथा नर्सिंग के तीन कुल 193 कार्मिकों का स्थानांतरण किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।