डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

WhatsApp Channel Join Now
डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू


डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू


देहरादून, 05 अगस्त(हि.स.)। देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में सोमवार को छात्र-छात्राओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। एनएसई गौरव योजना के तहत आयोजित यह कार्यक्रम 8 अगस्त तक चलेगा।

कॉलेज की एंटरप्रेन्योरशिप एवं इनोवेशन समिति के संयोजक प्रोफेसर वीबी चौरसिया ने बताया कि छात्रों के संपूर्ण विकास के लिए इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है। इससे छात्र-छात्राओं में बैंकिंग, वित्त, सिक्योरिटीज तथा बीमा क्षेत्र से संबंधित कौशल का विकास कर उन्हें भविष्य के लिए स्वरोजगार अथवा रोजगार हेतु तैयार किया जा सके।

उद्घाटन सत्र में मुख्य ट्रेनर के रूप में उपस्थित डॉ नृपेन्द्र शर्मा का औपचारिक स्वागत करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार ने उनको पुष्प भेंट किया तथा अपेक्षा की कि कॉलेज के छात्र-छात्राओं को बेहतर करियर बनाने में इस प्रकार के कार्यक्रम मददगार साबित होंगे। प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं से भी अपेक्षा की कि वह इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का फायदा उठाकर अपने भविष्य का निर्माण करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story