बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैनात टीमों को दिया गया प्रशिक्षण

बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैनात टीमों को दिया गया प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now
बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैनात टीमों को दिया गया प्रशिक्षण


गोपेश्वर, 13 जून (हि.स.)। बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने को लेकर निर्वाचन कार्य में लगी विभिन्न टीमों उड़नदस्ता, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो निगरानी दल एवं मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति, शिकायत निवारण कक्ष के प्रभारी अधिकारियों, सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ ही उड़नदस्ता में तैनात पुलिस अधिकारियों को गुरुवार को पीजी कॉलेज गोपेश्वर में प्रशिक्षण दिया गया।

नोडल व्यय अनुवीक्षण सीटीओ मामूर जहां ने कार्मिकों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान उड़नदस्तों एवं स्थैतिक टीमों को पूर्ण सजगता से अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। उड़नदस्ता टीम को लगातार निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमण करते हुए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सभी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करनी है। सी-विजिल पर प्राप्त शिकायतों को समयान्तर्गत निस्तारण करना है। साथ ही अपनी दैनिक गतिविधि संबंधी रिपोर्ट बी8 एवं बी9 को नियमित जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित करना है।

उन्होंने कहा कि स्थैतिक निगरानी दल को अपने चेक पोस्ट से गुजरने वाले सभी वाहनों की गहनता से जांच करनी है एवं अवैध शराब, निर्वाचन में रिश्वत के लिए प्रयुक्त होने वाली उपहार सामग्री अथवा नकदी की जांच कर वीडियोग्राफी करते हुए नियमानुसार जब्ती की कार्रवाई सुनिश्चित करनी है। वीडियो निगरानी दलों को अपने क्षेत्र में होने वाली समस्त जनसभाओं, रैलियों, रोड शो, नुक्कड़ नाटक आदि की ऑडियो मोड में वीडियोग्राफी करनी है ताकि चुनाव खर्च का सही-सही आकलन किया जा सके। आबकारी टीम को जनपद में मदिरा के भण्डारण एवं अवैध मदिरा की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई करनी है, वहीं मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति को उम्मीदवारों के प्रचार विज्ञापनों को प्रमाणन करने के साथ ही पेड न्यूज आदि का अनुवीक्षण करना है।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story