महिला, दिव्यांग, यूथ और माॅडल बूथ के लिए तैनात कर्मियों को दिया प्रशिक्षण
गोपेश्वर, 28 मार्च (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव में जनपद में तीन महिला बूथ, तीन दिव्यांग बूथ, तीन युवा बूथ एवं छह मॉडल बूथ बनाए जाएंगे। इन बूथों में तैनात 123 कार्मिकों को गुरुवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण पीजी कॉलेज गोपेश्वर में दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर एपी डिमरी, मनोज तिवारी, जयदीप झिंक्वाण और केसी पंत ने पीजी कॉलेज में पीठासीन अधिकारियों, प्रथम मतदान अधिकारियों को मतदान का सामान्य प्रशिक्षण और ईवीएम की जानकारी दी। प्रशिक्षण में ईवीएम मशीन की बैलेट यूनिट तथा कन्ट्रोल यूनिट को जोड़ने और अलग करने तथा मतदान के दौरान मशीन का संचालन और सावधानियों की विस्तार से जानकारी मॉस्टर ट्रेनरों की ओर से दी गयी।
राजकीय इंटर कालेज गोपेश्वर, राइका नारायण बगड और राइका कर्णप्रयाग में महिला बूथ, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुण्ड कक्ष संख्या 01, शहीद भवानी दत्त इण्टर कालेज चेपड़ों तथा राइका गौचर में दिव्यांग बूथ, प्रावि बज्यूणा, प्रावि पोखरी और इण्टर कालेज मैखुरा को युवा बूथ तथा प्रावि सुभाषनगर(नैग्वाड), प्रावि गोपेश्वर गांव, प्रावि ल्वाणी (थराली) आदर्श प्रावि देवाल, राइका गौचर कक्ष सं 01 और राइका गैरसैंण कक्ष संख्या 01 को मॉडल बूथ बनाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।